Uttarakhand

मसूरी, चकराता, हर्सिल में सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटक रोमांचित…बर्फ की आगोश में देवभूमि

उत्तराखंड के मसूरी, चकराता, हर्सिल में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिसे देख पर्यटक रोमांचित हुए। क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में ठंड बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई थी। सोमवार दोपहर 12 बजे चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्र लोहारी, लोखंडी, मोईला, देवबन, कोटी कनासर क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी रुक- रुक कर लगातार जारी है। फिलहाल एक इंच बर्फ जमी है।

वहीं यमुनोत्री धाम सहित आसपास बर्फबारी तो निचले इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। धाम सहित आसपास के क्षेत्र में एक घंटे से बर्फबारी जारी है। जबकि तहसील क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। बारिश बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है, जिसके चलते आज लोग सुबह से ही घरों में दुबके हुए हैं। जबकि व्यापारी लोग अगेठी के सहारे बैठे हुए हैं। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में बर्फबारी हुई।

चमोली जिले में भी मौसम ने करवट बदली है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नीती और माणा घाटी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से निचले क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। नीती घाटी में नदी, नाले, झरने जम गए हैं। दोपहर बाद निचली चोटियों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। पर्यटक बर्फ में घूमकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो शाम तक चकराता में भी अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।चकराता घूमने आए पर्यटक ने भी लोखंडी का रुख किया जहां पर लाइव बर्फबारी में आसमान से गिरती चांदी सी चमकती बर्फ का लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *