उत्तराखंड क्रिकेट में 25 करोड़ का घोटाला, पुलिस की 70% जांच पूरी.. दर्ज हो सकता है केस
उत्तराखंड के नौनिहालों का क्रिकेट की दुनिया में नाम रोशन होना शुरू ही हुआ है, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन अभी ठीक से फला-फूला भी नहीं और इसमें घोटाले की महक अभी से आनी शुरू हो गई है। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड पर 25 करोड़ के घोटाले का आरोप लग चुका है। पुलिस ने 70% आरोपी की जांच पूरी कर ली है कहा जा रहा है कि आरोप सिद्ध हुए तो अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज हो सकते हैं।
दरअसल, उत्तराखंड पुलिस को क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के ही कुछ कर्मचारियों ने शिकायत की, और गंभीर आरोप लगाए कि अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सीईओ ने नियमों को ताक पर रखा और 2022 से 2024 के बीच लगभग 25 करोड रुपए का घोटाला किया। इतना ही नहीं आरोप यह भी हैं कि क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का नियमों को ताक पर रख कर ही कार्यकाल बढ़ाया गया। आपको बता दें, क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, उपाध्यक्ष धीरज भंडारी, महासचिव महिम वर्मा, संयुक्त सचिव सुरेश सोनियाल, कोषाध्यक्ष मानस मिंगवाल और सदस्य (शीर्ष परिषद) संतोष गैरोला हैं।
क्रिकेट एसोसिएशन के लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की है, सीओ सदर का कहना है CAU के पदाधिकारियों के खिलाफ 25 करोड रुपए की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच चल रही है। पुलिस ने मामले में 70% आरोपों पर जांच पूरी कर ली है। यदि आरोप सही पाए गए, तो इन सभी अधिकारियों पर केस दर्ज किया जाएगा।