रुद्रप्रयाग के फाटा में देर रात मलबे में फंसे चारों लोगों की मौत… नेपाली मूल के नागरिक थे सभी
उत्तराखंड में बारिश के कारण लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच शुक्रवार की देर रात को रुद्रप्रयाग के फाटा हेलीपैड के पास खाट गदेरा इलाके में मलबे में चार लोग फंस गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ द्वारा गुरुवार रात को ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। सभी के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि गुरुवार रात्रि को समय 1:20 पर अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेजा गया था। चारों मजदूर नेपाल के मूल निवासी हैं।
इससे पहले खबर आई कि रुद्रप्रयाग में रात 1:20 बजे फांटा हेलीपैड के पास खाट गदेरा के पास मलबे में चार लोग फंस गए हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया और बचाव शुरू किया। लेकिन सुबह उनके शव बरामद हुए। बता दें, उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। चमोली जिले में भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राजमार्ग कई जगह बंद हो गया। वहीं कंचन गंगा, गुलाबकोटी और छिनका में हाईवे को बंद कर दिया गया है। इन सभी जगहों पर चारधाम के यात्री फंसे हुए हैं। राजमार्ग को खोलने का काम जारी है। वहीं टिहरी में बारिश के चलते 15 ग्रामीण सड़कों को भी बंद कर दिया गया है।